उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक ब्लाइंड मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 17 मई को राप्ती नदी के किनारे एक अज्ञात शव मिला था और पास ही एक बाइक. शक था कि बाइक वाले ने ही कत्ल किया होगा लेकिन तहकीकात के बाद गुत्थी सुलझी और मामला प्रेम प्रसंग का निकला. इस मामले में मृतक की पहचान परविंदर कन्नौजिया के रूप में हुई थी. तफ्तीश के दौरान पता चला कि मृतक युवक परविंदर के अपने ही गांव की एक लड़की शीशम से नैना चार हो गए थे और दोनों का प्यार परवान चढ़ गया था. इसी बीच शीशम की शादी हो गई और वह अपने पति के साथ सिलीगुड़ी में रहने लगी लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी रही. कुछ दिनों बाद शीशम ससुराल से वापस आई तो वो फिर परमिंदर से मिलने लगी. इसी बीच दोनों में सम्बन्ध बन गए. इस बात की भनक पूरे गांव में लग गई और शीशम के घर में परमिंदर को लेकर अक्सर विवाद होने लगा. शीशम के भाई को जब इस बात का पता चला तो वो आगबबूला हो उठा और भाई-बहन ने मिलकर परमिंदर को रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग कर डाली. क्या थी प्लानिंग और कैसे हुआ कत्ल? देखें तफ्तीश.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2tkw4Ee

No comments:
Post a Comment