उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले में एक बेटे ने ही अपनी मां की हत्या कर दी. इस हत्या के पीछे सरकारी नौकरी पाने और मां की दौलत हथियाने का चक्कर होना सामने आया है. हत्या के बाद इस युवक ने अपनी मां को लाश को खेत में फेंक दिया. कहानी इस तरह है कि थाना दातगंज के गांव पापड़ की रहने वाली सुशीला पीडब्लूडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थी. सुशीला बदायूं में सरकारी क्वार्टर लेकर रह रही थी और कभी-कभी अपने गांव में रहने चली जाती थी और अपने बेटे को खर्चे के लिए पैसा भी देती थी. सुशीला का बेटा बेरोजगार था और कभी-कभी बेलदारी कर लिया करता था. इस बार बेटे राजीव ने अपनी मां सुशीला से खर्चे के लिए पैसे मांगे सुशीला ने पैसे के लिए मना कर दिया. इसी बात से नाराज होकर बेटे राजीव ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की साजिश रच डाली और अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. क्या था लालच और कैसे की गई हत्या? देखें तफ्तीश.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2tna5wo

No comments:
Post a Comment