उत्तर प्रदेश के सम्भल ज़िले में डबल मर्डर की एक घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ज़िले के एक गाँव में दोहरे हत्याकांड की दिल दहला देने वाली वारदात में एक मां बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया. कहानी इस तरह है कि ज़िले के बनिया ठेर थाना इलाके के रसूल पूर केली गाँव में बुज़ुर्ग महिला शांति और उसकी शादीशुदा बेटी पूनम की हत्या कर दी गई. मृतका पूनम की शादी अनिल से कुछ महीने पहले ही धूमधाम से की गई थी. शादी में दान दहेज भी काफी दिया गया था, लेकिन अनिल कुछ दिनों से लगातार 2 लाख रुपए की मांग कर रहा था. मांग पूरी न होने पर अनिल पूनम को मायके छोड़ गया. परिवार के लोगों ने अनिल को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह पूनम को साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ. जब परिवार के सभी सदस्य खेत में लगी मेंथा टंकी पर काम कर रहे थे और घर पर पूनम और उसकी मां शान्ति ही थीं तभी मौका देखकर अनिल अपने साथियों के साथ घर में घुसा और पूनम और बुजुर्ग शान्ति की गला घोंट कर हत्या कर दी. क्या है पूरी कहानी और कैसे पकड़ा गया दहेज का लालची हत्यारा पति? देखें तफ्तीश.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2Kb5rba

No comments:
Post a Comment