उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के सरकार के कई दावों के बावजूद ये अपराध रुक नहीं रहे बल्कि एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. बलरामपुर में अपने परिजनों के साथ रहने वाली एक दिव्यांग युवती को एक युवक ने हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया. कहानी के मुताबिक सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के नौडिहवा गाँव में दिव्यांग युवती नहर के किनारे बकरी चरा रही थी तभी गाँव के ही एक युवक ने उसे अकेला पाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी ने युवती को बड़ी बेरहमी से मारा पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए. पीड़िता ने जमकर विरोध किया और शोर मचाया. युवती की चीख पुकार सुनकर जब उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तब आरोपी बचकर भाग निकला. परिजनों की शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कठोर एक्शन का भरोसा दिलाया.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2KasRkd

No comments:
Post a Comment